कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने को पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी की सरकार में और केजरीवाल की सरकार में आपको रोजगार नही मिल सकता. केजरीवाल ने करोड़ों का स्कैम किया है. भ्रष्ट सरकार चलाई है, मोदी की तरह झूठ बोलते हैं.

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बवाना में आयोजित जनसभा में पीएम मोदी और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा किपहले अरविंद केजरीवाल आए थे तो वे लंबे-लंबे भाषण देते थे, छोटी गाड़ी में मफलर लगाकर घूमते थे, बिजली के खंभों पर चढ़ जाते थे. उन्होंने कहा था कि वे स्वच्छ राजनीति लाएंगे, उसके बाद उनकी पार्टी, उनके नेताओं ने दिल्ली में सबसे बड़ा घोटाला किया, करोड़ों रुपये का शराब घोटाला किया.

उन्होंने कहा कि जो प्रधानमंत्री मोदी करते हैं, वे झूठे बयान देते हैं, अरविंद केजरीवाल भी उसी तरह काम करते हैं. 5 साल पहले उन्होंने कहा था कि वे यमुना में डूबकी लगाएंगे, यमुना जी का पानी पिएंगे। 5 साल हो गए लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, आप गंदा पानी पीते हैं लेकिन वे शीश महल में रहते हैं। वे करोड़ों रुपये के घर में रहते हैं, साफ पानी पीते हैं और झूठे बयान देते हैं.

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अल्पसंख्यकों, दलितों, पिछड़े वर्गों और आरक्षण के खिलाफ हैं. केजरीवाल और उनके लोगों ने मिलकर दिल्ली में सबसे बड़ा शराब घोटाला किया.

हम झूठे वादे नहीं करते हैं, जो कहते हैं, वो करते हैं

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया कि पूरा देश यह जानता है कि आपने भ्रष्टाचार किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दोनों ही झूठे वादे किया करते हैं, लेकिन कांग्रेस कभी झूठे वादे नहीं करती है. हम और हमारी पार्टी जो कहते हैं वो करके हम दिखाते हैं. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से नफरत फैलाया जा रहा है. उन्होंने साफ कहा कि जहां और जब भी नफरत फैलाई जाएगी वहां राहुल गांधी खड़ा होगा और वह मोहब्बत की बात करेगा.

केजरीवाल का यमुना का पानी पीने की चुनौती दी

राहुल गांधी ने कहा कि पांच साल पहले पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा था कि वह यमुना जी में स्नान करेंगे और यमुना का पानी भी पीयूंगा, लेकिन आज तक केजरीवाल ने तो यमुना का पानी पीया नहीं, बल्कि लोगों को यमुना का गंदा पानी पीने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री को चुनौती देते हुए कहा कि वह यमुना का पानी पीकर दिखाएं. उन्होंने खुद इसका जवाब देते हुए कहा कि वह जानते हैं कि केजरीवाल यमुना का पानी कभी नहीं पीएंगे, क्योंकि यदि वह पानी पीएंगे तो उन्हें अस्पताल जाना पड़ेगा.

Credits: TV9 Bharatvarsh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *