PTI:

Delhi Election 2025: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर पार्टी ने महिलाओं के साथ-साथ छात्रों को भी रियायत देने का फैसला किया है. यानी महिलाओं के साथ-साथ सभी छात्रों का भी बस में सफर बिल्कुल मुफ्त होगा और मेट्रो के किराए में भी उन्हें रियायत दी जाएगी.आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली के सभी छात्रों को यह गारंटी दी है.

उन्होंने कहा कि बस और मेट्रो के किराए का ख़र्च अब शिक्षा में रुकावट नहीं बनेगा. हमारी सरकार बनने पर हम स्कूल-कॉलेज के छात्रों के लिए बसों में मुफ्त सफ़र शुरू करेंगे और मेट्रो किराए में भी रियायत देंगे. छात्रों पर ख़र्च होने वाला हर एक पैसा देश के भविष्य में निवेश है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली मेट्रो केंद्र और दिल्ली सरकार का 50-50 फीसद का ज्वाइंट वेंचर है.

पीएम मोदी को केजरीवाल ने लिखा पत्र

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है कि हमें मेट्रो में छात्रों को 50 फीसद की रियायत देनी चाहिए और रियायत देने के कारण जो खर्च आएगा, उसे दिल्ली और केंद्र सरकार के बीच में 50-50 के अनुपात में शेयर किया जाए. अगर बीजेपी छात्रों को मेट्रो में छूट देने की बात अपने संकल्प पत्र में शामिल नहीं करती है तो छात्र उसको क्यों वोट देंगे? पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी जानते हैं कि आम आदमी पार्टी की सरकार सबसे ज्यादा शिक्षा को तवज्जो देती है. क्योंकि पढ़ेंगे, तभी देश आगे बढ़ेगा. ऐसे बहुत गरीब बच्चे हैं, जिनकी स्कूल और कॉलेज जाने के लिए पैसे नहीं होने के कारण शिक्षा छूट जाती है. इसलिए आज मैं एक सबसे बड़ा एलान कर रहा हूं कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर छात्रों को भी बस में फ्री सफर की सुविधा दी जाएगी.

‘हमें मेट्रो में छात्रों को रियायत देनी चाहिए’

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि महिलाओं के लिए पहले से ही बसों में फ्री यात्रा की सुविधा है. इसलिए लड़कियों को इस सुविधा का फायदा मिलता है, लेकिन लड़कों को नहीं मिलता है. अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली के अंदर बहुत सारे छात्र स्कूल और कॉलेज जाने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करते हैं. मेट्रो दिल्ली की लाइफलाइन है, लेकिन मेट्रो बहुत महंगी हो गई है. एक आम छात्र के लिए उसे वहन करना मुश्किल हो गया है. मेट्रो दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार का 50-50 वेंचर है. इसका फायदा और नुकसान दोनों सरकारों के बीच में 50-50 शेयर होता है. इसका कैपिटल इंवेस्टमेंट भी 50-50 शेयर होता है. इसलिए मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि हमें मेट्रो में छात्रों को 50 फीसद की रियायत देनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि साथ ही, रियायत देने के कारण जो खर्चा आएगा, उसे दिल्ली और केंद्र सरकार के बीच में 50-50 के अनुपात में शेयर किया जाए. यह बिल्कुल जनहित का मामला है. इसमें कोई राजनीति नहीं है और ना ही राजनीति होनी चाहिए. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं उम्मीद हूं कि हमारे बच्चों और युवाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरी इस अपील को जरूर स्वीकार करेंगे. हम चुनाव खत्म होने के बाद छात्रों के लिए बसों में फ्री सफर कर देंगे और मेट्रो में उन्हें 50 फीसद की रियायत देंगे.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि इस घोषणा का दिल्ली के छात्र स्वागत करेंगे और यह घोषणा उनकी जिंदगी में एक खुशी लेकर आएगा. मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम कह रहे हैं कि छात्रों का किराया आधा होना चाहिए. क्या यह बीजेपी को मंजूर है और क्या वह इसको अपने संकल्प पत्र में डालेगी. अगर बीजेपी इसको अपने संकल्प पत्र में नहीं डालेगी तो छात्रों इनको वोट क्यों देंगे. 

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि मैं दिल्ली के स्कूल और कॉलेज के छात्रों से संबंधित एक महत्वपूर्ण मामले पर आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए यह पत्र लिख रहा हूं. दिल्ली के छात्र अपने स्कूल अथवा कॉलेज तक आने- जाने के लिए बड़े पैमाने पर मेट्रो पर निर्भर हैं. छात्रों पर वित्तीय बोझ को कम करने के लिए मैं दिल्ली मेट्रो में छात्रों को 50 फीसद की रियायतें देने का प्रस्ताव रखता हूं. 

दिल्ली मेट्रो दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच 50-50 फीसद की सहयोग की परियोजना है. इसलिए इस पर होने वाले खर्च को दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार आधा-आधा वहन करें. हमारी ओर से हम छात्रों के लिए बस यात्रा पूरी तरह से मुफ्त करने की योजना बना रहे हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि आप इस प्रस्ताव से सहमत होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *