दिल्ली में मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के बाद अब मंत्रियों के बंटवारा हो गया है. रेखा गुप्ता ने खुद के पास गृह और वित्त जैसे महत्वपूर्ण विभाग रखे हैं, वहीं, प्रवेश वर्मा को शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. आइए जानें किस मंत्री को क्या विभाग मिला है.

रेखा गुप्ता ने गुरुवार को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उनके साथ छह मंत्रियों ने भी ऐतिहासिक रामलीला मैदान में शपथ ली है और अब रेखा गुप्ता के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है. सीएम रेखा गुप्ता ने गृह और वित्त जैसे महत्वपूर्ण विभाग अपने पास रखे हैं. इसके अलावा, उनकी सतर्कता और योजना भी है.

जबकि पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा को शिक्षा, लोक कल्याण और परिवहन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

प्रवेश वर्मा को छठी मंजिल पर कमरा मिला है. यह वही कमरा है जो कभी मनीष सिसोदिया का था. आपको बता दें कि मनीष सिसोदिया अरविंद केजरीवाल के शासन में शिक्षा मंत्री थे, लेकिन भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था.

जानें किस मंत्री को मिला क्या विभाग

1. रेखा गुप्ता (मुख्यमंत्री) – गृह, वित्त, सेवाएं, सतर्कता, योजना

2. प्रवेश वर्मा- शिक्षा, लोक निर्माण विभाग, परिवहन

3. मनजिंदर सिंह सिरसा- स्वास्थ्य, शहरी विकास, उद्योग

4. रविन्द्र कुमार इंद्रराज – समाज कल्याण, एससी/एसटी मामले, श्रम

5. कपिल मिश्रा- जल, पर्यटन, संस्कृति

6. आशीष सूद राजस्व, पर्यावरण, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति

7. पंकज कुमार सिंह- विधि, विधायी कार्य, आवास

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने आप को पराजित कर 27 सालों के पास सत्ता में वापसी की है और रेखा गुप्ता को सीएम बनाया है. सीएम रेखा गुप्ता ने ऐलान किया है कि वह दिल्ली में फिर से विकास को अमली जामा पहनाएंगी.

71% मंत्रियों पर आपराधिक मामले, एडीआर की रिपोर्ट

चुनाव अधिकार निकाय एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स(एडीआर) के अनुसार, दिल्ली में शपथ लेने वाले सात मंत्रियों में से मुख्यमंत्री सहित पांच ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं, जबकि दो अरबपति हैं. 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मंत्रियों द्वारा प्रस्तुत स्व-शपथ हलफनामों के आधार पर यह विश्लेषण किया गया है.

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार सात में से पांच मंत्रियों (71 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं, जबकि दो मंत्री (29 प्रतिशत) अरबपति हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सहित पांच मंत्रियों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं. इनमें से एक मंत्री आशीष सूद पर गंभीर आपराधिक आरोप हैं. आर्थिक लिहाज से कैबिनेट के दो मंत्री अरबपति हैं.

सबसे अमीर मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा

सबसे अधिक घोषित कुल संपत्ति वाले मंत्री राजौरी गार्डन निर्वाचन क्षेत्र से मनजिंदर सिंह सिरसा हैं, जिनकी संपत्ति 248.85 करोड़ रुपये है, जबकि सबसे कम घोषित कुल संपत्ति वाले मंत्री करावल नगर निर्वाचन क्षेत्र से कपिल मिश्रा हैं, जिनकी संपत्ति 1.06 करोड़ रुपये है.

इसमें कहा गया है कि जिन सात मंत्रियों का विश्लेषण किया गया उनकी औसत संपत्ति 56.03 करोड़ रुपये है. सभी सात मंत्रियों ने देनदारियों की घोषणा की है, जिनमें नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित प्रवेश साहिब सिंह पर सबसे अधिक 74.36 करोड़ रुपये की देनदारियां हैं.

86 फीसदी मंत्रियों ने स्नातक तक की पढ़ाई

रिपार्ट के अनुसार, छह मंत्रियों (86 प्रतिशत) ने स्नातक स्तर या उससे ऊपर की शैक्षिक योग्यता घोषित की है, जबकि एक मंत्री ने केवल 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की है.

उम्र के मामले में पांच मंत्री (71 प्रतिशत) 41 से 50 वर्ष के हैं, जबकि शेष दो (29 प्रतिशत) मंत्रियों की उम्र 51 से 60 वर्ष के बीच है. मंत्रिमंडल में केवल एक महिला मंत्री है जो खुद मुख्यमंत्री हैं.

Credit: Bharatwarsh9

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *